सोच:-सकारात्मक सोच के दम पर हम जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते है।
हेलो दोस्तों ,आपने OM SHANTI OM FILM का ये DIALOGUE "अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने के लिए लग जाती है"। जरूर सुना होगा इसी सिद्धांत को "LAW OF ATTRACTION" कहा जाता है।
ये वो सिद्धांत है जो कहता है कि आपकी सोच ही आपको हकीकत में वो बनाती है जो आप बनना चाहते है, FOR EXAMPLE :-
"अगर आप सोचते है की आप के पास बहुत सारा पैसा है, तो सचमुच आपके पास बहुत सारा पैसा हो जाता है "
"यदि आप सोचते है कि हमेशा गरीबी में जीना है तो ये भी सच हो जाता है"।
शायद सुनने में अजीब लगे पर ये सार्वभौमिक सत्य है। "A UNIVERSAL TRUTH " यानि कि हम अपने सोच के दम पर वो बन सकते है, और ये कोई नई खोज नहीं है।
भगवान बुद्ध ने भी कहा है कि "हम जो कुछ भी सोचते है , वह इस बात का परिणाम है।
स्वामी विवेकानंद जी ने भी यही बात इन शब्दों में कही है कि "हम वो है जो हमारी सोच ने हमे बनाया है"
इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं वे दूर तक यात्रा करते हैं
स्वामी विवेकानंद जी ने भी यही बात इन शब्दों में कही है कि "हम वो है जो हमारी सोच ने हमे बनाया है"
इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं वे दूर तक यात्रा करते हैं
"IF YOU DEPENDED UPON YOUR THOUGHT , THEN YOU WILL GET YOUR AIM"
No comments:
Post a Comment