एक पल में ही हो गयी सारी उम्मीदें तबाह
हर वर्ष हर मौसम है ना जाने क्यूँ हमसे खफा खफा
दुःख की बदली है रही है
मेरे इस खुराफात पर
आंखे है पर भटक रहा है
मेरा जीवन अंधकार में
ख़ामोशी ही ख़ामोशी है मेरे इस संसार में
कौतुहल है कहीं ना मेरे इस घरबार में
कौतुहल है कहीं ना मेरे इस घरबार में
लाखों की भीड़ में थोड़ी सी खुशी न तलाश कर सका मैं
हर घड़ी हर समय ना जी सका हूँ मैं और ना ही मर सका हूँ मै
क्या कहें अब कहा जाता नहीं
दर्द है इतना की अब सहा जाता नहीं
इसलिए-
ख़ामोशी ही ख़ामोशी है मेरे इस संसार में
कौतुहल है कहीं ना मेरे इस घरबार में।
कवि:-सुनील कुमार
ख़ामोशी ही ख़ामोशी है मेरे इस संसार में
कौतुहल है कहीं ना मेरे इस घरबार में।
कवि:-सुनील कुमार
No comments:
Post a Comment